आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी के अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे विभिन्न चैनल द्वारा एग्जिट पोल पुनः भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलने साथ ही प्रयागराज सेबीजेपी प्रत्याशी श्री नीरज त्रिपाठी जी एवम फूलपुर से श्री प्रवीण पटेल जी की जीत की भविष्यवारी से सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया.
महानगर अध्यक्ष ने कहा की बीजेपी व्यपारियों की पार्टी हैँ और हमेशा व्यापारियों को बीजेपी से काफ़ी उम्मीद रहती हैँ की हमारे हित में काम होगा साथ ही पर्यटन के छेत्र में भी काफ़ी काम करती हैँ इनके आने से काफ़ी विकास के रास्ते खुल जाते हैँ देश भी तरक्की करता हैँ देश विदेशो में हिंदुस्तान का नाम रोशन होता हैँ प्रयागराज के लिए महाकुम्भ का आयोजन भी बहुत ही भव्य तरीके से आयोजन हो रहा हैँ इससे व्यापारियों को काफ़ी फायदा होगा हैँ साथ ही व्यापारियों के उम्मीद हैँ की तीसरी बार सरकार बनने पर GST में सरलिकारण होगा साथी व्यापारियों को व्यापार के नये रास्ते खुलने में काफ़ी मदद मिलेगी डबल इंजन की सरकार में पर्यटन को काफ़ी मजबूती से प्रस्तुत किया गया हैँ जिसमें अयोध्या काशी विश्वनाथ और मथुरा को साथ-साथ अब प्रयागराज में भी महाकुम्भ को देखते हुई काफ़ी पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा हैँ वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की प्रयागराज की व्यापारियों को यह पूर्व उम्मीद हैँ डबल इंजन की सरकार होने की वजह से कुम्भ में प्रयागराज में पर्यटन को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा साथ ही इसका विश्व में नाम होगा.
बैठक में संदीप करवरिया महामंत्री पियूष पांडे टीटू गुप्ता विकास वैश्य रजनीश राजपूत नवीन शिखर सिंह रानू अग्रवाल युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता ओकशा कमाल आदित्य पाठक यश मिश्रा रोहित सिंह