प्रयागराज: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती का कहना है कि योगी आदित्य नाथ ने जाति और धर्म से ऊपर उठ कर जनता की सेवा की है.
इस चुनाव में भी उनकी प्रचंड जीत तय है, उमा भारती का कहना है की जनता विपक्ष को जान और समझ चुकी है इस वक्त बीजेपी की ही लहर है।
इस लहर में सभी विपक्ष बह जयेगे,उमा भारती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम सिंह के परिवार में भगदड़ मची है और मायावती जी हमेशा आईसोलेशन में राहती है।
उमा भारती ने नेहरू परिवार के संघर्षों की तारीफ करते हुए कहा की वो उनका संघर्ष था पर अब माहौल बदल गया इसलिए कोई नही टिक सकता।