प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होने जा रहा है. मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन नहीं लगी हो, वह यहां स्नान में शामिल न हो. उन्होंने कहा है कि जिनको कोई भी लक्षण ( बुखार, जुकाम या गला खराब) हो, वह आयोजन में सम्मिलत न हो. स्नान के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति ही आएं. बच्चे और बुजुर्ग नहीं आएं.
सीएम ने कहा है कि माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु निर्धारित समय पर ही स्नान संपन्न करें. कल्पवासियों के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है.