मेजा विधायक से छेत्र के युवा खिलाड़ियों ने साझा की अपनी समस्या।
मांडा के लिए निकले विधायक संदीप पटेल शनिवार को मेजा के मनु का पूरा में युवाओं द्वारा खेले जा रहे बालीबाल ग्राउंड स्थल पहुचें।
उन्होंने युवाओं का कुशल क्षेम पूछा। इसके बाद विधायक ने युवाओं से खेल से सम्बंधित समस्या की जानकारी की।
युवाओं ने बालीबाल व नेट की समस्या विधायक के समक्ष रखा। विधायक ने तत्काल युवाओं को बालीबाल व नेट दिलाया।
इसके अलावा खेल के लाभकारी बिंदुओं पर चर्चा किया।
इस अवसर पर राम बहादुर, फ़ते बहादुर सिंह, विजय राज यादव, रक्षा मंत्री यादव,कलेक्टर पटेल, प्रदीप पटेल
आदि लोग उपस्थित रहे