ज़ैन मैरी खान ने फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग में अपने प्रदर्शन से जित लिया सबका दिल
अपनी दिलचस्प कहानी के चलते इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म “मोनिका ओ माई डार्लिंग” चर्चा में है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स की “मस्ट वोच फिल्म” की सूची में पहले पैदान पर जगह बनाये हुए है। वैसे तो इस फिल्म में सभी अभिनेताओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन उनमें से अपने अद्भुत अभिनय कौशल के साथ उभर के आती है “ज़ैन मैरी खान”, जिन्हें हम इस फिल्म के शुरुआती दृश्य में देख पाते है, उन्होंने इस फिल्म में शालू की अपनी भूमिका को पूरा न्याय दिया है.
इस क्राइम थ्रिलर में ड्रामा का का रंग भारती है और हमें इस फिल्म से चिपका के रखती है वो है राजकुमार राव की बहन का किरदार निभाने वाली ज़ैन. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की, “यह मेरे लिए वास्तव में एक विशेष फिल्म है क्योंकि फिल्म का शीर्षक “मोनिका ओह माय डार्लिंग”, फिल्म कारवां से ‘पिया तू अब तो आजा’ गाने से लिया गया है, जिसे मेरे दादाजी ने बनाया था। में और मेरे दादाजी काफी करीब थे और ये फिल्म मुज़े मेरे दादीजी से जोड़ रही है इस लिए मैं काफी धन्यता का एहसास कर रही हूँ. शुक्रवार से मुझे जो लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे मैं अभिभूत हूं, और मैं केवल इतना ही कह सकती हूं कि मैं इस अवसर के लिए और सभी लोगों के प्यार और समर्थन के लिए सबकी आभारी हूँ.”
ज़ैन मैरी खान एक उभरती हुई प्रतिभा है उनको उनके जीवंत और प्यारे व्यक्तित्व के लिए पहचाना जा रहा है। वह एक दशक से भी अधिक समय से मंच पर अभिनय कर रही हैं और धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपना रास्ता बना रही हैं। ज़ैन मैरी खान अब मनोरंजन इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय नाम है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी शुरुआत एक्शन थ्रिलर ड्रामा “मिसेज सीरियल किलर” में अनुष्का के किरदार से की थी. वे आखिरी बार नेटफ्लिक्स के ‘फील्स लाइक इश्क’ और ‘आर्यन एंड मीरा’ में नजर आयी थी.
वासन बाला की ‘मोनिका ओ, माई डार्लिंग’ 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।