नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित क‍िया जा सकता है 14000 करोड़ के पीएनबी घोटाले में हैं वांछित : ब्रिटेन की अदालत

Share this news

पंजाब नेशनल बैंक  से करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी  के भारत प्रत्यर्पण  पर लंदन की एक अदालत आज (गुरुवार) फैसला सुना रही है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद है. 49 वर्षीय नीरव मोदी के दक्षिण-पश्चिम लंदन स्थित वॉन्ड्सवर्थ जेल से वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होने की उम्मीद जताई जा रही थी. जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजी अपना फैसला सुना रहे हैं कि हीरा कारोबारी के भारतीय अदालतों के समक्ष पेश होने के लिए कोई मामला है या नहीं. मजिस्ट्रेट की अदालत के फैसले को इसके बाद ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा. हालांकि फैसले के आधार पर दोनों में से किसी एक पक्ष के उच्च न्यायालय में अपील करने की भी संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!