प्रयागराज थाना अतरसुइया क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद वैस उर्फ सलमान 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद अफरोज निवासी 391 ए 725 दरियाबाद कटहरा प्रयागराज की आज थाना नैनी क्षेत्र अंतर्गत न्यू यमुना ब्रिज के नीचे यमुना नदी किनारे अरेल घाट पर मिली लाश गुमसुदगी के दौरान का मामला परिजनों ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ चौधरी गार्डन में गया था उनके चाचा बावर्ची का काम करते हैं।
8 फरवरी दिन सोमवार लगभग 12:00 बजे चाचा से बता कर निकला कि मैं घर जा रहा हूं अब्बा ने बुलाया है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब घर से उनके चाचा के पास फोन गया कि सलमान अभी तक नहीं आया और चाचा ने कहा कि सलमान तो दोपहर लगभग 12:30 बजे ही गेस्ट हाउस से जा चुका घर के लिए तो परिजन परेशान हुए, परिजनों ने काफी खोजबीन किया कुछ घंटों बाद सलमान के पिता पता नए यमुना ब्रिज पर ढूंढते ढूंढते पहुंचे हैं तो देखा वहां पर लड़के की बाइक खड़ी है जो कि हरे कलर की बाइक सीडी डॉन मौजूद है जिसमें चाबी व हेलमेट लगा हुआ पर सलमान का अता पता नहीं चला।
कुल के आसपास लोगों से पूछताछ की और पुल के नीचे उतर कर जब लोगों से जानकारी ली तो हां पता चला कि कोई कूदा था परेशानी की हालत में भी पूछताछ किया तो उनको बताया गया कि एक सफाई कर्मी खुदा था तब उनके पिता को तसल्ली हुई थोड़ा लेकिन उसके बाद भी खोजबीन चालू रहे कई घंटे बीत जाने के बाद उन्होंने थाना तहसील क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।