महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण,बाटी राहत सामग्री

Share this news

महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा नारायणपुरम, करेलाबाग, ककराहाघाट के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम हो गया चेतना इंटर कॉलेज करेली व डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया गया।


सर्वप्रथम ML कान्वेंट स्कूल करेलाबाग नारायणपुरम ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज उसकी आसपास की बस्तियों का निरीक्षण किया गया । जहां पर बाढ़ का पानी कम होने के कारण काफी जलकुंभी एवं गंदगी थी जो कि नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाकर सफाई एवं कीटनाशक के छिड़काव का कार्य कराया गया । इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में खाली प्लाटों में वहां का पानी भरा पाया गया । क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय लोगों द्वारा उक्त के पानी का निकलवाने का अनुरोध किया गया।

करेलाबाग दुर्गा पूजा पार्क के पीछे बांध के पानी हटने के बाद काफी गंदगी व्याप्त थी जिसे तत्काल रोबोट व मैनुअल सफाई कर्मी लगाकर सफाई करने के निर्देश दिए गए ।


बाढ़ राहत शिविर चेतना इंटर कॉलेज करेली में बाढ़ से ग्रसित 57 परिवार के 235 लोग निर्वाचित पाए गए जिन्हें माननीय महापौर द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया तथा प्रशासन के लोगों से तत्काल उक्त स्थान पर सैनिटाइजर तथा मांस वितरण हेतु भी कहा गया सभी लोग प्रशासन की व्यवस्था से खुश दिखे।


बाहर राहत शिविर डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर में वहां से ग्रसित 26 परिवार के 95 लोग निवासी पाए गए , माननीय महापौर जी द्वारा प्रशासन के लोगों से तत्काल उक्त स्थान परसैनीटाइजर व मास्क वितरण हेतु निर्देश दिए । सभी लोग प्रशासन की व्यवस्था से खुश दिखे।
माननीय महापौर द्वारा जनहित में सभी संबंधित अधिकारियों को सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व आस-पास समुचित सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, कीटनाशक का छिड़काव व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किए जाने एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित चौकियों/कैंपों में भी उक्त की व्यवस्था कराए जाने एवं उसमें किसी भी प्रकार की कमी ना होने के निर्देश दिए गए और कहा गया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।


इस अवसर पर पार्षद फ़ज़ल खान व ऋषि कुमार निषाद, नामित पार्षद राजेश कुमार निषाद व अनूप मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मीरापुर रणविजय सिंह, भाजपा मंडल बेनी माधव भरत निषाद, श्री हरिश्चंद्र बाल्मीकि महाप्रबंधक जलकल, अविनाश सिंह व मयंक यादव जोनल अधिकारी, ए.के. सिंह नगर अभियंता, विजय नारायण मौर्य अधिशासी अभियंता जलकल विभाग, सुरेंद्रनाथ पांडेय अवर अभियंता विद्युत , कुलदीप केसरवानी, भजपा IT संयोजक यशविक्रम त्रिपाठी, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!