गैंगेस्टर समेत आठ मुकदमों में पुलिस टीम ने वारंट तामील कराया,
अहमदाबाद जेल में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद को वारंट तामील कराया,
दो दिनों पहले ही पुलिस ने धूमनगंज के 5 जबकि कैण्ट थाने में दर्ज गैंगेस्टर समेत तीन मुकदमों में रिमांड बनवाया था,
रिमांड बनने के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए पुलिस ने सभी मुकदमों में वारंट जारी कराया,
वारंट जारी होने के बाद शुक्रवार को पुलिस की एक टीम अहमदाबाद जेल पहुंचीं,
अहमदाबाद जेल में अतीक अहमद को गैंगेस्टर समेत 8 मुकदमों में वारंट तामील कराया,
वारंट तामील कराने के साथ ही पुलिस टीम ने इन मुकदमों में अतीक का बयान भी दर्ज किया,
अब गवाहों के बयान दर्ज कर पुलिस इन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल करेगी,
माना जा रहा है की अतीक के खिलाफ दर्ज इन मुकदमों में अब तेजी आयेगी।