पुरामुफ्ती के हटवा से मोहम्मद कैश उर्फ शिबली ने जीत हासिल की मतगड़ना में हटवा से कुल 1077 वोट पड़े थे जिसमें शिबली को 640 वोट मिले जबकि दूसरे उम्मीदवार मोहम्मद इरशाद को 439 वोट मिले थे।
शिबली ने इलाके में अपनी खास पकड़ बनाई थी जिसका नतीजा चुनाव में देखने को मिला । ग्राम प्रधान पद जीतने के बाद कैश उर्फ शिबली ने जनता का शुक्रिया अदा किया और ये वादा की की इलाके के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे ।
शिबली पर अभी हाल में हमला हुआ था जिसमे वो और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हुए थे। शिबली ने बड़े अफसरों ने न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन फिर भी हमलावर गिराफ्तार नही हुए।