श्रृंगवेरपुर और फाफामऊ घाट पर शव दफनाने के मामले में आखडा परिषद योगी सरकार के पक्ष में खड़ा है

Share this news

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर और फाफामऊ घाट पर शव दफनाने के मामले में आखडा परिषद योगी सरकार के पक्ष में खड़ा है । आखडा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी का कहनां है की कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे कर राजनीति कर रहे है जबकि गंगा किनारे शव दफनाने की परंपरा पुरानी है।

नरेंद्र गिरी का कहना है इस वक्त गंगा में पानी की कमी है जिसके कारण कुछ जगहों पर शव ऊपर आ जाते है इसका ये मतलब नही की सरकार की कोई गलती है।


नरेंद्र गिरी के मुताबिक न लकड़ियों की कमी है और न ही अंतिम संस्कार कराने में कोई परेशानी है दफनाने की परंपरा सदियों पुरानी है जो इस्थिती पहले थी वही आज भी है हालांकि इधर मौत का आँकड़ा ज़्यादा है लेकिन इसका ये मतलब नही की सरकार की नाकामी के कारण लोग गंगा किनारे शव गाड़ रहे हैं ।

नरेंद्र गिरी के मुताबिक विपक्ष तरह तरह की गफलते पैदा करके अपने विपक्ष होने का फर्ज निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!