समाजवादी कार्यकर्ता मुकदमो से नहीं डरते :संजय मौर्या

Share this news


प्रयागराज आज दिनाक 26 जून 2021मलाक चतुरी रेड एप्पल हास्पिटल में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई

जिसकी अध्यक्षता सपा नेता रवीन्द्र यादव ने किया बैठक में समाजवादी पार्टी के समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बनी जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय संजय मौर्या ने कहा कि भाजपा डी.एम.और एस.पी.के सहारे जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीतना चाहती है जिसे समाजवादी कार्यकर्ता किसी कीमत पर सफल नही होने देगे समाजवादी कभी मुकदमो से नहीं डरते सभी कार्यकर्ता पार्टी हित में प्रत्याशियों को जिताने में जी जान से जुट जाएं और ज्यादा से ज्यादा सीट समाजवादी पार्टी की जीत हो सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से लग जाएं।

अब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से  ऊब चुकी है महंगाई भ्रष्टाचार आए दिन व्यापारियों को लूट हत्या महिलाएं असुरक्षित है।

अध्यक्षता करते हुऐ रवीन्द्र यादव ने कहा की इस बीजेपी की सरकार में नौजवान बेरोजगार है महिलाएँ असुरक्षित है कमर तोड महगाई से प्रदेश की जनता सरकार से उब चुकी है समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार बने प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से  माननीय अखिलेश यादव जी को चाह रही है।

आप सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ प्रचार  में जुट जाये तभी 2022 में समाजवादी सरकार संभव है  कार्यक्रम का संचालन समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा.सरताज आलम ने कहा की बीजेपी सरकार का पाच साल पूरा होने को है विकास कार्य सून्य है भाजपा सरकार मा.अखिलेश यादव के विकास कार्य को ही गिना रही है।

बैठक में युवा क्रांतिकारी नेता मुराद मंसूरी बलवंत यादव टीपू सुल्तान दीपक सिंह  जीशान सिद्वीकी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!