कर्नाटक के चिकबल्लापुर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर जिलेटिन स्टिक में ब्लास्ट होने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यहां कुछ लोगों ने गैर-कानूनी तरीके से जिलेटिन के स्टीक रखे हुए थे. जब पुलिस की रेड के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने इन्हें नष्ट करने की कोशिश की. इसी दौरान जिलेटिन में धमाका हो गया और 6 लोगों की मौत हो गई.
इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. बताया जा रहा है कि ये सभी खदान के लिए जिलेटिन की स्टिक का इस्तेमाल करते थे.
इस धमाके को लेकर राज्य सरकार में मंत्री सुधाकर का बयान है कि शव अलग-अलग जगह मिले हैं. यहां पर गैर-कानूनी तरीके से इन पदार्थों को रखा गया था. लेकिन कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी.