केयर फ़ार लाइफ़ NGO ने आज गुरु पूर्णिमा के शुभ और पावन अवसर पर गंगा तट स्थित लेते हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में समस्त श्रद्धालुओं को शीतल जल और बिस्कुट वितरित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर टीम केयर फ़ार लाइफ़ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे
श्री कामरान खान, श्री फैजान मंसूर, श्री इमरान खान,श्री एहतेशाम अहमद,श्री अकबर खान,श्री शादाब, श्री मोहम्मद रईस,श्री आकिब जावेद
आदि ने इस अवसर पर समस्त उपस्थित जन समूह से आशीर्वाद प्राप्त किया