नागरिक एकता पार्टी की महिला सभा ने वसीम रिजवी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Share this news

देश में साम्प्रदायिक उन्माद कराकर अराजकता फैलाने के विरोध में नागरिक एकता पार्टी की महिला सभा द्वारा वसीम रिजवी के विरुद्ध लखनऊ के सहादतगंज थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची

लखनऊ, नागरिक एकता पार्टी की महिला सभा का नेतृत्व कर रही मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती गुलनाज बानों ने कहा कि इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र एवं आसमानी ग्रंथ कुरान शरीफ है जोकि पूरे विश्व में एक जैसा एक समान है जिसे इस्लाम धर्म के सभी फिरके के लोग जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं उन्होंने कहा कि कुरान शरीफ में कोई बदलाव किया ही नहीं जा सकता | मैं प्रदेश व देश के सभी अमन पसंद लोगों से अपील करती हूँ कि वो आगे आयें और इस्लाम विरोधी वसीम रिज़वी को उसके द्वारा किया गया घिनौने काम की सजा दिलवाई जाए व उसे इस्लाम धर्म से बर्खास्त कर दिया जाये | बीते दो दिन पहले फिर से उसने सोशल मीडिया पर पुनः एक वीडियो डाला है जिसमें वह इस्लाम धर्म के तीन सहाबाओं के बारे में तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल कर बुरा भला कह रहा है एवं मनगढ़ंत फर्जी कहानी बना कर शिया मुसलमानों एवं दूसरे समुदाय के लोगों को भड़का कर सुन्नी मुसलमानों के विरुद्ध लामबंद करने की कोशिश करते हुए भड़काऊ बयान दे रहा है ऐसी बयानबाजी से दंगे का माहौल बना रहा है जबकि कुरान की प्रतिष्ठा को लेकर शिया सुन्नी मुसलमान पूर्ण रूप से एकजुट है वसीम रिजवी देश की सुरक्षा के साथ एवं देश की एकता एवं भाईचारे के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसकी इन हरकतों की वजह से देश में कभी भी सांप्रदायिक उन्माद पैदा हो सकता है, वह साम्प्रदायिक व चरमपंथी संगठनों का एजेंट है।
इस अवसर पर गुलनाज बानो के द्वारा तहरीर दी गई, उनके साथ में नगर अध्यक्ष लखनऊ महिला सभा शाहीन बानो, मंडल सचिव अतिकुन निशा उपाध्यक्ष साइना गुलनाज अफसर जहां आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रही तथा साथ-साथ पार्टी पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रमुख रूप से लखीमपुर, गोंडा, उन्नाव, मुरादाबाद, बरेली, फर्रुखाबाद, मुज्जफर नगर, सुल्तानपुर, बहराइच, बदायुं, आजमगढ़, कासगंज, बाराबंकी, गोरखपुर, बागपत, कुशीनगर, बिजनौर, मेरठ, लखीमपुर खीरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उस राक्षस व शैतान के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की जिससे देश का अमन भाईचारा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा बनी रहे नहीं तो वसीम रिजवी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!