कल से रमज़ान शुरू हो रहा है और देश मे कोरोनॉ का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने कोविड नियमो की गाइड लाइन जारी की है । बाजार में भीड़ और लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन अब भी पूरी तरह से नही कर रहे है । जिसको देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी खुद सड़को पर निकले।
सिटी मजिस्ट्रेट अवनीश दुबे ,ADM सिटी अशोक कनौजिया और SP सिटी दिनेश कुमार सिंह ने पुराने शहर के अटाला करेली रोशन बाग और नुरुल्ला रोड का फोर्स के साथ दौरा किया । रास्ते भर SP सिटी लोगो को कोविड नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करते रहे और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि खुले में खाने पीने का सामान बिल्कुल न बेचे और दुकान में भीड़ बिल्कुल न लगाएं।
रमज़ान में इन इलाकों में ईद की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ती है जिसको देखते हुए पुलिस की पिकेट हर इलाको में तैनात है अगर किसी ने भी कोविड नियम का पालन नही किया तो पुलिस तुरंत ही जुर्माने की कार्यवाही करेगी।