उत्तर प्रदेश में विधान सभा का चुनाव करीब आते ही सियासी पारा भी गर्मा गया है UP के डिप्टी सी ऍम केशव प्रसाद मौर्या UP सरकार के कार्यो से इतना संतुष्ट है कि उन्होंने बयान भी दे दिया कि 100 में से 60 हमारा बाकी में होगा बटवारा ,कहने का मतलब है 100 में 60 सीट बीजेपी जीतेगी और 40 में सपा बसपा कांग्रेस और अन्य छोटे छोटे दल सिमटेंगे , केशव मौर्या के इस बयान का पूर्व सपा विधायक अशिफ़ जाफरी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है और डिप्टी सी ऍम को कौशाम्बी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
यूपी की योगी आदित्य नाथ की सरकार को आत्मविश्वास है कि इस विधान सभा के चुनाव में जनता उनको ही सूबे की कमान सौंपेगी। बीजेपी के लोग योगी सरकार में हुए बड़े बड़े कई कामो को भुनाने के अलावा अयोध्या में राम मंदिर , और माफियाओ पर कार्यवाही का मुद्दा भी भुनायेगी लेकिन सपा नेता इसको भारी में नही लेते उनका कहना है की योगी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है महंगाई चरम पर है गरीब सरकार की नीतियों से परेशान है जिसका सीधा फायदा सपा को मिलेगा । अशिफ़ जाफरी का डिप्टी सी ऍम को दिया गया चैलेंज इसी से जोड़कर देखा जा रहा है