बाहुबली सांसद अतीक़ अहंमद के करीबी और वांछित अपराधी अकरम और उसके साथी आज़म ,असलम,और जफर ने पुरामुफ्ती के असरौली के रहने वाले मोहम्मद अज़हर को जमकर पीटा और उसकी गाड़ी का समान निकलवा कर अपनी गाड़ी में लगवा लिया था।
पीड़ित अज़हर का आरोप मंगलवार की देर रात चकिया के अकरम और उसके साथियों ने उसके घर मे घुस कर उसे और उसके परिवार की महिलाओं को पीटा और पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित अज़हर के मुताबिक उसने पुरामुफ्ती थाने में अकरम और उसके साथियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी लेकिन FIR नही दर्ज हुई अज़हर ने आई जी आफिस में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की गुहार लगाई तो आज अकरम,आज़म मुअज़्ज़म , अली और असलम के खिलाफ कई धराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कुछ दिनों पहले 60 फिट रोड पर फायरिंग में अकरम को नामजद किया गया था तब से वो फरार है।