उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दी है. आयोग की ओर से ग्राम प्रधान पद के लिए 57 निशान आवंटित किए गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के लिए 54 और क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी के लिए 45 चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आयोग ने अजब-गजब चुनाव चिह्न जारी किये हैं.
ग्राम प्रधान पद के लिए 57 चुनाव चिह्न में से कोई चिह्न प्रत्याशियों कोआवंटित किए जाएंगे, जिसके बाद कोई प्रत्याशी ‘किसान’ पर मुहर लगाने को कहेगा तो कोई ‘कार’ पर वोट देने की अपील करेगा. चुनाव आयोग ने प्रधान पद के प्रत्याशियों के लिए इस बार अनाज ओसाता किसान, इमली, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत, पंखा, टेबल लैंप जैसे निशान जारी किए हैं. वहीं टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, आइसक्रीम, अलमारी, उन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैस सिलेंडर, टमाटर, दीवार घड़ी, प्रेशर कुकर जैसे चुनाव चिह्न प्रधान पद के उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे.
जिला पंचायत सदस्य के लिए 54 चिह्न
जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए 54 चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. इनमें आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, केन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला-चाबी, थरमस, नाव, पिस्टल जैसे चुनाव चिह्न शामिल हैं. इनके अलावा फसल काटता किसान, फावड़ा बेल्चा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाऊड स्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ ठेला, हल, हेलिकॉप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूट केस और हैंगर के चुनाव चिह्न भी जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को आवंटित किए जाएंगे.
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 45 चिह्न
क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी के लिए 45 चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. इनमें अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट, कड़ाही, कांच का गिलास, कुआं, केले का पेड़, गिल्ली डंडा, गेंद और हॉकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जीप, टॉर्च, टेबल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्रॉक जैसे चुनाव चिह्न उम्मीदवारों को आवंटित किए जाएंगे. इनके अलावा भगोना, रेल का इंजन, लड़का-लड़की, लेटर बॉक्स, शहनाई, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हंसिया, हारमोनियम का चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा.