सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल ने आज उमंग साड़ीज के तत्वाधान में प्रयागराज से स्कूटी चला कर लेह लद्दाख जाने वाले 2 युवको को सिविल लाइन्स में उमंग साड़ीज के बाहर माला पहना कर व गिफ्ट हैंपर देकर किया स्वागत सम्मान ।
इस दौरान सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल महामंत्री अमित सिंह वरिष्ठ व उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर ने शहर उत्तरी के विधयक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपाई से रेशन्द्र वर्मा, आशीष यदाव को माला पहना व गिफ्ट हैंपर देकर किया स्वागत सम्मान ।
इलाहाबादी लड़के 24 सौ किलोमीटर दूर स्कूटी चला कर पहुंचे लेह लद्दाख, वीडियो हुआ था वायरल
प्रयागराज के युवाओ का जूनून ही कहेगे की स्कूटी पर लेह और लद्दाख की सैर करने की ठानी और जा पहुंचे वहां।
दुनिया की सबसे ऊंचाई वाले स्थान के करीब स्थित लद्दाख के पैंगोंग लेक के सामने भारी उत्साह के साथ बनाया गया उनका मोबाइल वीडियो वायरल हुआ था । फेसबुक और वाट्स एप पर उनका यह वीडियो खूब देखा गया है दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर स्कूटी पर लद्दाख पहुंचने वाले इन इलाहाबादी लड़कों का जुनून देखकर दुनिया हैरान हैं। जिनका आज सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल ने स्वागत व सम्मान किया ।
इस दौरान सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अधयक्ष नीरज जायसवाल महामंत्री अमित सिंह
कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर उपाध्यक्ष जे एस विर्धि,आशुतोष सिंह, विशाल कनौजिया, नीलेश केसरवानी मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी, संगठन मंत्री पंकज जायसवाल, अरविन्द यादव आदि मजूद रहे ।