प्रयागराज: पुलिस जहां अपराधियो के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही पर कार्यवाही कर रही है वही अतर सुईया इलाके में वेब जर्नलिस्ट इंद्रजीत बनर्जी के घर पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया इंद्रजीत के मुताबिक 3 लोग उनके घर पहुँचे और गाली गलौज करते हुए तोड़ फोड़ करने लगे और जब विरोध किया गया तो इंद्रजीत और उनके बुजुर्ग पिता को जमकर पीटा गया।
इस मामले में इंद्रजीत की तहरीर पर उतर सुईया पुलिस ने सदियापुर के कृष्णा और एक अज्ञात के खिलाफ 452,323 ,504 ,506 की धराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
इंद्रजीत का कहनां है कि ये लोग बीजेपी के पार्षद के करीबी रिश्तेदार है जिसकी वजह से पुलिस इनको दबाव में गिराफ्तार नही कर रही है.