बेली निवासी मोहम्मद अहंमद ने पूरी टीम के साथ थामा सपा का दामन।
यूपी में 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है योगी सरकार को इस बार शिकस्त देने के लिए पार्टी ने यूथ विंग पर काफी ध्यान दिया है।
सपा में रोज नए युवा सदस्य बन रहे है इसी कड़ी में बेली निवासी मोहम्मद अहंमद ने भी समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनके साथ उनकी पूरी टीम ने सपा का दामन थाम लिया।
पार्टी में नव नियुक्त सदस्य मोहम्मद अहंमद का कहना है कि वो पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के कार्य से काफी प्रभावित थे और युवाओं के प्रति अखिलेश यादव की जो सोच है उससे उनका मन सपा में जाने को काफी दिन से था।
महानगर अध्यक्ष ने उन्हें सदस्यता दिला कर पार्टी कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी सौंपी है जिस पर खरा उतरने की पूरी कोशिस रहेगी। मोहम्मद अहंमद के मुताबिक वार्ड नम्बर 21 बेली की जन समस्याओं के लिए वो हर समय जनता के साथ खड़े हैं।