प्रथम सर सैय्यद अहमद खान फाइव ए साईड U-14 बालक हॉकी प्रतियोगिताअग्रसेन इंटर कॉलेज ने पंडिल हॉकी एकेडमी को हराया।

Share this news

प्रयागराज- आज दिनांक 13/10/23 को प्रथम सर सैय्यद अहमद खान फाइव ए साईड U-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह दोपहर तीन बजे ए.एम.यू. ओल्ड ब्वॉयज वेलफेयर एसोसिएशन इलाहाबाद और शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए जिसमे प्रथम मैच मजीदिया इस्लामिया इन्टर कॉलेज और आनन्द हॉकी एकेडमी के मध्य खेला गया दोनो ही टीमों ने तेज गति से खेल की शुरुआत की जिस में पहली सफलता एमआईसी के हात लगी और मैच का पहला गोल किया इस के बाद आनन्द हॉकी एकेडमी ने भी कई मूव बनाइए पर साफलत हाथ नहीं लगी इस के बाद एमआईसी ने भी अपने खेल का रुख बदला और विपक्षी गोल पोस्ट पर धावा बोला और मैच का दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया एम.आई.सी. की टीम ने आनंद हॉकी एकेडमी पर एक बाद एक एक आक्रमण किए और मध्यांतर के बाद एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

इसी बीच आनन्द हॉकी एकेडमी को एक मोका मिला जिसे उन्होंने बिना गवाए हुए एक गोल कर मैच का स्कोर 3-1 कर दिया इस् के बाद एमआईसी ने तेज गति से खेलते हुए एक सफलता और अपने नाम किया और एक गोल कर मैच का स्कोर 4-1 कर दिया जो अंत तक बना रहा और एमआईसी ने ये मैच 4-1 से जीत लिया।

दूसरा मैच अग्रसेन इन्टर कॉलेज और पंडिला हॉकी एकेडमी के मध्य खेला गया इस मैच में भी तेज और कलात्मक हॉकी देखने को मिली मैच के शुरू होते ही अग्रसेन इन्टर कॉलेज ने पहला गोल कर के सभी को चौंका दिया लेकिन दूसरे ही पल पंडिला हॉकी एकेडमी ने तेज गति से खेलते हुए अग्रसेन पर एक गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया मैच काफी रोमांच भरा चल रहा था तभी पंडिला के खिलाड़ियों ने एक सधा हुआ आक्रमण किया जिस में उस को सफलता प्राप्त हुई और मैच का स्कोर 2-1 कर दिया इस प्रतियोगिता में पहली बार उतरी अग्रसेन इन्टर कॉलेज की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच का दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया इस के बाद पंडिला ने एक गोल कर मैच का स्कोर 3-2 कर दिया मगर अग्रसेन ने पूरी सूझ बूझ के साथ खेलते हुए लगातार दो गोल कर के मैच का स्कोर 4-3 कर दिया और इस संघर्ष पूर्ण मुकाबले को अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ए.एम.यू ओल्ड ब्वॉयज वेलफेयर एसोसिएशन इलाहाबाद के सदस्य श्री तारिक खान, राष्ट्रिय हॉकी खिलाड़ी और डाक विभाग में कार्यरत श्री राजेश वर्मा, एमआईसी के अध्यापक श्री शाह सूद, राष्ट्रिय हॉकी खिलाड़ी और आईटीआई में कार्यरत श्री अरशद अल्वी, श्री रियाज़ अहमद का स्वागत एएमयू ओल्ड ब्वॉयज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष श्री शाहिद कमाल खान, प्रतियोगिता के निर्देशक श्री मोहम्मद आरिफ, राष्ट्रिय हॉकी खिलाड़ी श्री रियाज़ अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता दे कर और बेज लगा कर किया। निर्णायक की भूमिका में श्री दिनेश भारतीय, श्री अकील अहमद, श्री मेराज अज़ीज़, श्री पवन कुमार रहे।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री मोहम्मद जावेद ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

Translate »
error: Content is protected !!