प्रयागराज:अतीक अहमद के गुर्गे के नौकर बताए जा रहे सूरज पाल के नाम बेनामी सम्पत्त्ति की खबर में नया मोड़ आ गया है ।
आज सूरज पाल ने आई जी राकेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया की माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ ,और उनके करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम , मोहम्मद माज़,दिलीप कुशवाहा ,और मोहम्मद हसन पर उसने धूमन गंज थाने में ज़मीन कब्ज़े और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था ।
तब से ये लोग लगातार उसे परेशान कर रहे है और मुकदमा खत्म करने के लिए हर तरह से दबाव डलवा रहे है। सूरज पाल ने आई .जी. को दी अर्ज़ी में लिखा है कि इन लोगो ने ही गलत तथ्य पेश करके उसे अतीक और अशरफ का नौकर बता कर उसके नाम की बेनामी सम्पत्त्ति प्रचारित कर दी, जबकि उसके खुद की 13 बीघा जमीन और बैंक खाते में मात्र 2 लाख रुपये जमा है उसका अतीक और उसके लोगो से कभी कोई ताल्लुक नही रहा है।
सूरज पाल ने आई. जी. राकेश सिंह को अपने खाते की डिटेल और ज़मीन के कागजात भी सौप कर इस मामले की जाँच कराने की मांग की है और उसके द्वारा दर्ज मुकदमे के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।