प्रयागराज: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश गोयल एवं महामंत्री नवीन अग्रवाल रोहित गुप्ता साथ में सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा व महामंत्री श्री शिव शंकर सिंह प्रयाग व्यापार मंडल के श्री विजय अरोरा शशांक जैन विकल्प अग्रवाल के साथ सुभाष चौराहे पर आईजी श्री राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार पांडे के साथ सिविल लाइंस में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से दिवाली तक रखने के लिए कुछ मांगे रखी .
जिसमें दिवाली तक सिविल लाइंस एरिया से कोई भी गाड़ी को न उठाया जाए अन्यथा पब्लिक मार्केट में आने से डरेंगे और दिवाली का त्यौहार व्यापारियों ने बहुत ही उत्साह से दुकानों पर माल भरा है ऑनलाइन ने वैसे ही व्यापार को आधा कर दिया है ।
सबने अस्थाई पार्किंग के लिए भी कहा जिस पर स्वयं पुलिस महा निरीक्षक जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारियों को लेकर अस्थाई पार्किंग जीजीआईसी स्थल का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया किसको अस्थाई पार्किंग घोषित के रूप में दिवाली तक कोशिश करेंगे साथ ही निर्देश दिया दिवाली तक कोई भी गाड़ियों का चालान वह सिविल लाइन पार्किंग से ना उठाई जाए ।
श्री गोयल ने पुलिस प्रशासन के सहयोग का धन्यवाद दिया और कहा की तीन पार्किंग पालिटेनिक मल्टीलेवल पार्किंग जीजीआईसी होने से सिविलाइन्स एरिया में जाम से भी त्यौहार में मुक्ति मिलेगी साथ ही व्यापार में वृद्धि होगी।