हिंदी फिल्म “बलरामपुर टू बॉलीवुड” जल्द होगी रिलीज, फिल्म का पहला लुक मुम्बई में लॉन्च । सुशीलाजित साहनी मुम्बई :- छत्तीसगढ़ के फिल्मों निर्माता अब बॉलीवुड की ओर अपना पहला कदम बढ़ा चुके हैं जिनमें महेश वर्मा,अंशु सिंह,सुनिल सिंह प्रमुख हैं । अपनी आने वाली आगामी हिंदी फिल्म “बलरामपुर टू बॉलीवुड” को लेकर चर्चा में रहे अंशु बताते हैं कि इससे पहले मैंने कइ छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण भी किया है और अब मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली हिंदी फिल्म “बलरामपुर टू बॉलीवुड” को लेकर आने वाले हैं। जिसका निर्देशन हमारे परम मित्र शिरीष घटे ने किया है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग हमने अपने लोकल शहर के साथ साथ मुम्बई में किया है जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही और बात करें हमारे कलाकारों की तो इस फिल्म की मुख्य नाइका की तो वो रशिया से ताल्लुकात रखते हैं जिन्होंने पहले कइ बड़ी हिन्दी फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ काम किया है जिनमें शाहरुख खान की जिरो शामिल है। फिल्म की कहानी बहुत ही सरल है जिसमें एक्शन,ड्रामा,रोमांस,कॉमेडी एवं संघर्ष की कहानी है । मुख्य कलाकारों में एलेना टुडेजा,दीपक चतुर्वेदी, रामनाथ जी,विवेक चंद्रा,रोनित रॉय,शरला शेन, प्राची, आदित्य,समीर बेड़ा इत्यादि नज़र आयेंगे। जनसंपर्क अधिकारी सुशीलाजित साहनी,किरतिका तिवारी एवं जित हैं।