प्रयागराज: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में जीएसटी एडिशनल कमिश्नर वन श्री प्रदीप कुमार यादव जी से मुलाकात किया। जिसने महानगर अध्यक्ष ने वर्तमान में व्यापारियों के साथ हो रही कारवाही भविष्य में न हो इसके लिए विभाग द्वारा एरिया वाइस जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाय जिससे व्यापारी एवम विभाग के साथ समन्वय हो सके साथ ही व्यापारियों में जागरोक्त हो सके छापे की कारवाही से व्यापारियों में भय का माहोल उत्पन्न हो जाता है तथा जिन व्यापारियों को चिन्हित किया गया है उनके यहां छापे की कारवाही की जगह नोटिस भेज कर जवाब मांगा जाय।वर्तमान में व्यापार की हालत वैसे ही बहुत अच्छी नहीं चल रही है व्यापारी अपने में ही परेशान है इस प्रकार की कारवाही से व्यापार पर बहुत ही खराब हो रहा है।
भविष्य में इस प्रकार की कारवाही न हो इसके लिए विभाग अपने इस्तर से निदान निकाले।वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने राष्टीय अध्यक्ष वा व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग जी का धन्यवाद ज्ञापित किए की उन्होंने प्रदेश शासन को विवश किया और व्यापारियों पर छापे की कारवाही को रूकवाया।
प्रतिनिधि मंडल में राजीव अग्रवाल अभिषेक केशरवानी पियूष पांडे आयुष गुप्ता विकाश वैश्य रचित श्रीवास्तव यश मिश्रा ओकाशा कमल सैय्यद अफजल विनय जयसवाल आलोक राय आदि उपस्थित रहे।