व्यापारियों से साईबर फ्राड न हो इसके लिए पुलिस अफसरों की व्यापारी की हुई बैठक.

Share this news

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा एक व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन होटल यश पदम पर महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे विशेष रूप से साइबर सुरक्षा के विशेषक सीओ अतुल यादव, इंस्पेक्टर राजीव तिवारी और साइबर एक्सपर्ट जय प्रकाश द्वारा सभी व्यापारियों को साइबर अपराधी द्वारा आप के साथ क्रेडिट डेबिट कार्ड यूपीआई और लिंक द्वारा विभिन्न प्रकार से आप के पैसे को खाली कर देते है साथ ही अपराधियों द्वारा कैसे आप को विश्वाश में लेकर आप की
अकाउंट से OTP वा सभी कार्ड नंबर ले लेते है साथ ही बताया कि आप कभी अपनी प्राइवेसी कोड पासवर्ड कभी भी किसी अनजान को न दे अपने ओटीपी को पूरा पढ़ना चाहिए जिससे किस संबंध में ओटीपी आया है पैसा उसी में जा रहा है की नही, साथ ही सीओ साइबर सेल श्री अतुल यादव जी ने बताया की हमारी पूरी टीम साइबर अपराधियो से बचाओ अभियान में आप लोगो के साथ है और लोगो को जागरूक कर रहे है महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने बताया कि आप किसी भी साइबर सुरक्षा के लिए 113 पर कभी भी कॉल कर सकते है अनजान पार्सल आने पर भी सर्तकता बरतनी चिहये, हम अपनी सजगता से ही इस प्रकार के अपराध को रोक सकते है । महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने साइबर टीम को धन्यवाद दिया और सभी व्यापारी बन्धु से जागरूक रहने को कहा । संगोष्ठी में संदीप अग्रवाल अनिल दुबे पियूष पांडे आयुष गुप्ता विकाश वैश्य रोहित गुप्ता राहुल गुप्ता ओकाषा रचित शैलेंद्र अग्रवाल अभिषेक केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!