प्रयागराज के सुलेम सराय में आज दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने उमेश पाल पर बम और गोलियों से वार करके विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी। ये सनसनीखेज वारदात CCTV में कैद हो गई CCTV में साफ देखा जा सकता है किस तरह बदमाशो ने उमेश पाल को संभलने तक का मौका नही दिया।
और लगातार हमला करते रहे इस घटना में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो गनर को भी गोलियां लगी है जिसमें से एक गनर की हालत काफी गंभीर बनी है।
उमेश पाल आज अपने केस की पैरवी में कचहरी गए थे और करीब 4 बजे लौट कर अपने घर आये थे जैसे ही उमेश घर के पास पहुँचे इसी जगह पर उन पर पहले घात लगाए बदमाशो ने बम और गोलियों से हमला कर दिया।
उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था इस घटना में अतीक अहमद के इन्वलमेट को भी पुलिस चेक कर रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उससे साफ है कि बादमश उमेश को किसी भी कीमत पर बख्शना नही चाहते थे।
धूमन गंज थाने में कमिश्नर रमित शर्मा और जॉइंट कमिश्नर आकाश कुलहरि और STF के प्रभारी नवेन्दु सिंह खुद मौजूद रहे और वारदात की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रहे है हालांकि अभी इस मामले कोई FIR नही हुई है