प्रयागराज: भारतीय उद्योग उद्योग मंडल की बैठक होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल एवम जिला अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी की अध्यक्षता में स्थानीय निकाये चुनाव के सम्बंथन में आयोजित हुई. जिसमे जिला अध्यक्ष जी ने कहा के आने वाले चुनाव में मेन मुद्दा हाउस टैक्स वा वाटर टैक्स का हैं साथ ही स्वछता का भी विशेष ध्यान रखना हैं दुकानों एवम मार्केट में नियमत सफाई होने चाहिए तथा कमर्शियल टैक्समे भी राहत देना चाहिए.
महानगर अध्यक्ष ने कहा की केंद्र में वह राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसलिए हम लोगों को महापौर व सभासद भी भारतीय जनता पार्टी का चुनना चाहिए जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का निदान जल्दी हो सकता है साथ ही पार्किंग की समस्या बहुत विकराज रूप में नियमित बनी हुई हैं पुराना शहर हो या सिविल लाइंस एरिया सभी जगह पार्किंग की व्यवस्था का अभाव है आने वाले समय में विकराल रूप ले लेगी जिससे व्यापार में बहुत ही ज्यादा दिक्कत आएगी।
इसी वजह से लोग ऑनलाइन मार्केट की तरफ भागते हैं इसलिए इस समस्या का समाधान बहुत जरूरी है व्यापारियों के दुकानों प्रतिष्ठानों पर स्वच्छ पानी का अभाव रहता है इस पर भी विशेष ध्यान देना होगा वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवालने कहा की ई-रिक्शा के रुट क़ो भी निमित्त करना होगा अन्यथा मार्केट में जाम के लिए ये भी जिम्मेदार होते हैं दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है इसलिये इनके लिए भी विशेष पार्किंग की व्यवस्था होने चाहिए.
बैठक में आशीष गुप्ता विप्पूल मित्तल पियूष पाण्डेय जीतू गुप्ता रोहित गुप्ता अंकित सरन सचिन दुबे विकाश वैश्य डॉ पी यादव शानवाज़ आयुष गुप्ता विनय जायसवाल गुलरेज़ अख्तर आदि उपस्थित रहे.