अतीक के गुर्गों ने मुकदमा खत्म करने के लिए पीड़ित महिला को धमकाया-60 फिट रोड पर फायरिंग का मामला।

Share this news

प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से भले ही दोनों के करीबी सदमे में हो लेकिन अतीक के गुर्गे जो ज़मीन के कारोबार में लिप्त है वो अपना धंधा जारी रखते हुए लगातार पीड़ितों को धमकाने से बाज़ नही आ रहे हैं।

ताज़ा मामला कसारी मसारी की रहने वाली अख्तरी बेगम का है अख्तरी बेगम ने साल 2020 में अतीक के गुर्गे अकरम,आज़म साहिल पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे उसके पति और देवर को गवाही बदलने के लिए धमकाया जा रहा।

पीड़ित महिला का आरोप है कि ये तीनो लोग ज़मीन कब्जे का अवैध धंधा करते है और 2020 में ज़मीन कब्जे को लेकर उसके पति और देवर पर 60 फिट रोड पर गोलियां चला कर जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा भी धूमन गंज थाने में दर्ज है।

अब ये लोग गवाही बदलने और मुकदमा खत्म कराने का दबाव बना रहे है अख्तरी बेगम ने अर्ज़ी देकर पुलिस अफसरों से तीनों आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की हैं उनका कहना है कि तीनो लोग अपराधी किस्म के है सभी हिस्ट्रीशीटर है कभी भी कोई वारदात पीड़ित के साथ कर सकते है।

खास बात ये है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी तीनो अब तक फरार है पुलिस ने आगे भी मुकदमे के बाद कोई कार्यवाही नही की जबकि इस फायरिंग में एक राहगीर को भी गोली लगी थी जिसमे अज्ञात हमलवारों पर भी मुकदमा हुआ था। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि शिकायत पर जल्द कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!