प्रयागराज:चौक कोतवाली में बरावफात व गणेश पर्व को लेकर शांति सुरक्षा की मीटिंग आहूत की गई जिसमें शहर के नागरिकों व जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचारों को रखा और शहर में अमन शांति भाईचारे के लिए सब सभी ने अपने-अपने सुझाव दिये।
मुख्य रूप से कोतवाली इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह, Si सुमित श्रीवास्तव, Si वंदना पांडे, पीस कमेटी से मोहम्मद चांद मियां, कादिर भाई, इरशाद उल्ला, दिगंबर त्रिपाठी, पार्षद नेम यादव, , मोहम्मद आजम,पार्षद अंशु मिश्रा, पार्षद कुसुम लता, शकील अहमद गुड्डू, अरशद नकवी,मेहंदी, मोहम्मद याकूब, हाजी इशरत , आदि लोगों ने अपने सुझाव रखें।