शहर को स्मार्ट बनाने के लिए भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने मंडलायुक्त से की मुलाकात.

Share this news

प्रयागराज :भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में प्रयागराज कमिश्नर श्री विजय विश्वास पंत जी से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन दिया.

महानगर अध्यक्ष ने कहा की बेगम बाजार एवम बक्शी बाँध का जो भी अधूरा कार्य हैँ उसे जल्द ही पूरा किया जाये जिसके लिए उन्होंने कहा की ये कार्य मार्च तक पुरा कर लिया जायेगा साथ ही पुराने शहर के सुंदरीकारण भी सिविल लाइन्स की तरह होना चाहिए प्रयागराज को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा हैँ परन्तु कई शहर जैसे नागपुर कोलकत्ता आदि के लिए फ्लाइट बंद हो गई हैँ साथ ही उज्जैन की भी फ्लाइट बंद होने वाली हैँ अगर सब फ्लाइट बंद हो जायेगा तो लोगो की अवगमन में परेशानी होंगी उससे पर्यटन व्यवसाय में बुरा प्रभाव पड़ेगा अतः सभी बंद फ्लाइट को पुनः प्रारम्भ किया जाय पुराने एवम नये शहर की सडको की भी मरम्मत का भी काम अभी अधूरा हैँ पुराने शहर में जगह जगह गड्डे हो गए हैँ उसे सही नहीं किया जा रहा हैँ जो सड़क बनी हुई हैँ उसे फिर से बनाया जा रहा हैँ साथ ही शहर के एंट्री पॉइंट जैसे डांडी बामरौली की भी सड़क काफ़ी ख़राब हैँ उसको भी बननी चाहिए क्येकि अगर कोई भी पर्यटक सड़क के रास्ते से आता हैँ तो उससे उसको तकलीफ होती हैँ और प्रभव भी खराब पड़ता हैँ आगे महीनो में त्यौहार का सीजन आ रहा हैँ अगर पार्किंग की समस्या का निदान नहीं किया गया तो व्यापार पर असर आएगा.

वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की पुराने शहर में बिजली के तार बुरी तरह से लटके रहते हैँ जिससे दुर्घटना होती रहती हैँ उसको भी अंडरग्राउंड होनी चाहिए युवा अध्यक्ष श्री आयुष गुप्ता ने कहा की ई रिक्शा का रुट भी निर्धारित हो जिससे शहर भर में जाम की समस्या से निजात मिले. कमिशर श्री पंत जी ने आश्वाशन दिया की सभी सम्बंधित विभागों को आपकी समस्याओ से अवगत करा कर उनका जल्द ही निराकरण करने की कोशिश की जाएगी.
प्रतिनिधि मण्डल में संकेत अग्रवाल एडवोकेट अंकित सरन पियूष पाण्डेय ओकशा कमाल राजीव अग्रवाल अभिषेक केशरवानी यश मिश्रा अभिषेक सिंह रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Translate »
error: Content is protected !!