प्रयागराज : आज प्रयागराज के फूलपुर स्थित पतुलकी के मैदान में “HRPO मानवाधिकार ” के द्वारा जागरूकता सेमिनार का आयोजन HRPO मानवाधिकार के गंगापार प्रयागराज के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन और उनकी टीम के द्वारा किया गया.
आज के सेमिनार में मुख्य अतिथि हाई कोर्ट माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा, माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर नारायण अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन HRPO मानवाधिकार श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सचिव श्री आलेख वर्मा जी, उपाध्यक्ष डॉ. प्रिया सोनी खरे जी, प्रदेश प्रभारी श्री गुलफाम अहमद जी, प्रदेश सचिव राम सेवक, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप जी के साथ प्रदेश, मण्डल, जिला और ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में महिला विंग का संचालन HRPO जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) प्रयागराज डॉक्टर फातिमा नें किया.
कार्यक्रम का संचालन मण्डल सचिव प्रयागराज श्री कुर्बान अली ने किया.
मानननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा जी ने कहा सिर्फ की पुलिस उत्पीड़न ही मानवाधिकार का हनन नहीं है अपितु हर वो काम जिससे दूसरे को पीड़ा उत्पन्न हो वो मनवाधिकारों का हनन है, इससे हम सबको बचना चाहिए.
मानननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर नारायण अग्रवाल जी ने कहा हर उस मामले का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण किया जायेगा जो शिकायतें हमारे पास आएंगी.
अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन HRPO मानवाधिकार श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा की इस वर्ष मेरे पास 1017 अलग अलग समस्याएं आई जिसमे सबसे ज्यादा दहेज़ और पुलिस उत्पीड़न का था जिसमें ज्यादातर समस्यायों का निस्तारण HRPO द्वारा किया जा चूका है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष HRPO प्रयागराज मोहम्मद रईस नें सभी का आभार जताया.