प्रयागराज पुलिस की स्पेशल टीम ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाले अवैध फंड को पकड़ा,
लोकसभा चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल का प्रयोग न हो उसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी की गई है.जिसके तहत देश भर में पुलिस प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से मिलकर कार्यवाई कर रही है.इसी कड़ी में बुधवार को प्रयागराज के यमुनानगर की पुलिस और प्रशासन की टीम ने चेकिंग के दौरान कार में छिपाकर ले जाये जा रहे साढ़े 13 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद किया है.दो अलग अलग कारों से बरामद किए गए इस कैश से जुड़े किसी प्रकार के दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है.
प्रयागराज शहर से दूर मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास स्थित खीरी थाना क्षेत्र के लड़ियारी और लाल तारा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से पुलिस को कैश बरामद हुए हैं.पुलिस और प्रशासन की टीम ने दो कारों से कुल 13 लाख 58 हजार 570 रुपये बरामद किए हैं.जिसमें से एक कार 10 लाख 27 हजार 770 रुपया और दूसरी कार से 3 लाख 30 हजार 800 रुपया बरामद किया है.जिले भर में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान अलग अलग दो चेक पोस्ट से रुपयों की खेप बरामद की है.डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा एन पांडेय ने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा लोकसभा चुनावों को देखते निरन्तर चेकिंग कज जाती है उसी दौरान बुधवार को चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान छिपाकर रखे गए साढ़े 13 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ है. रुपये बरामद करने के बाद कार सवारों से रुपयों के दस्तावेज और जानकारी मांगी तो वो रुपये से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके.जिसके बाद पुलिस ने रुपयों को जब्त कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है.