प्रयागराज जिस दिन होली होंगी उसी दिन जुमे की नमाज़ भी हैं इसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं कुछ शहर मे होली क़ो लेकर जुमे की नमाज़ के टाइम मे बदलाव किया गया हैं जबकि प्रयागराज मे अभी नमाज़ के समय क़ो लेकर कोई निर्णय नही हुआ
हालांकि पुलिस ने अपनी तैयारी पहले से ही की हैं DCP CITY अभिषेक भारती ने पीस कमेटी की बैठक मे बताया की लोक नाथ सहित प्रमुख जगहों पर होली के दौरान फ़ोर्स तैनात रहेगी और प्रमुख मस्जिदों मे नमाज़ियों क़ो कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जायेगा.
DCP CITY ने शहर मे होली के दौरान सुरक्षा प्लान क़ो भी समझाया.