दीपावली पर रखें सावधानी, ज़रा-सी असावधानी बन सकती है बड़ी दुर्घटना — डॉ. मोहित जैन की जनता से अपील

Share this news

दीपावली पर रखें सावधानी, ज़रा-सी असावधानी बन सकती है बड़ी दुर्घटना — डॉ. मोहित जैन की जनता से अपील

स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज के बर्न यूनिट में 24 घंटे उपलब्ध है उपचार सुविधा

दीपावली का त्योहार खुशियों और रोशनी का प्रतीक है, परंतु पटाखों के प्रयोग में थोड़ी-सी लापरवाही कभी-कभी गंभीर हादसों का रूप ले लेती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष (प्लास्टिक सर्जरी) डॉ. मोहित जैन ने आम जनता से अपील की है कि दीपावली पर उत्सव मनाएँ लेकिन पूरी सावधानी के साथ।

डॉ. मोहित जैन ने दी ये महत्वपूर्ण सलाहें:

  1. बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें, हमेशा बड़ों की निगरानी में ही जलाएँ।
  2. पटाखे खुली जगह पर और ज्वलनशील वस्तुओं से दूर फोड़े।
  3. नायलॉन या सिंथेटिक कपड़ों की जगह सूती कपड़े पहनें, ताकि आग का खतरा कम हो।
  4. पास में पानी की बाल्टी या रेत रखें, ताकि किसी आकस्मिक घटना पर तुरंत सहायता मिल सके।
  5. असफल पटाखों को दोबारा न जलाएँ, हाथ या चेहरे के पास से पटाखे न फोड़े।
  6. यदि कोई जल जाए, तो तुरंत जलते हिस्से को 10–15 मिनट तक बहते पानी में रखें। टूथपेस्ट, हल्दी, घी, डिटॉल या किसी घरेलू वस्तु का प्रयोग न करें।
  7. आंख में चोट लगने पर न रगड़ें, न पानी डालें, तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें।

24 घंटे उपलब्ध है बर्न यूनिट

डॉ. जैन ने बताया कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज में जलने वाले मरीजों के लिए आधुनिक बर्न यूनिट 24 घंटे सक्रिय है, जहाँ प्लास्टिक सर्जरी एवं आपातकालीन चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि “दीपावली के अवसर पर थोड़ी सी सावधानी आपके और आपके परिवार के जीवन को सुरक्षित रख सकती है। यदि किसी प्रकार की जलन या चोट हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें या हेल्पलाइन 8005000168 पर सहायता प्राप्त करें।”

“दीपों का यह पर्व खुशियाँ बाँटने का अवसर है। सुरक्षित रहिए, सजग रहिए और दूसरों को भी जागरूक बनाइए।”
— डॉ. मोहित जैन, उप प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, एम.एल.एन. मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज

Translate »
error: Content is protected !!