जिले के समग्र विकास को नई दिशा देने और आगामी राज्य बजट को जनआकांक्षाओं से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला परिषद सभागार में प्री-बजट संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा रहे। इस अवसर पर किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के हर वर्ग ने खुले मंच से अपने सुझाव और अपेक्षाएं रखीं।
उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में राजस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहा है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान का संकल्प मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजट के लिए प्राप्त हर सुझाव महत्वपूर्ण है और राजसमंद जिले के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडीएम नरेश बुनकर सहित प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संवाद के दौरान राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने हर ब्लॉक में ग्रामीण मार्ट और पृथक राजीविका कार्यालय खोलने की मांग रखी, जिससे महिला सशक्तिकरण को नई गति मिल सके। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े नागरिकों ने आर.के. जिला चिकित्सालय में मल्टी-स्टोरी पार्किंग, चिकित्सकों के रिक्त पद भरने और मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग उठाई।
किसानों ने कृषि यंत्रों पर प्रतिवर्ष सब्सिडी, बीजों की एमआरपी में कमी और मंडियों में शेड निर्माण जैसे व्यावहारिक सुझाव दिए। युवाओं ने प्रत्येक जिले में इनक्यूबेशन सेंटर खोलने, वहीं दिव्यांगजनों ने अलग कॉलेज स्थापित करने की मांग रखी। उद्योगपतियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने रीको क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और पर्यटन नीति में सुधार का प्रस्ताव रखा।
सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आश्वस्त किया कि प्री-बजट संवाद में प्राप्त बहुआयामी विचारों को बजट में सम्मिलित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राजसमंद को विकास के हर मानक पर प्रदेश में अग्रणी बनाना है।
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जनभागीदारी से बना बजट ही मजबूत और समावेशी विकास की नींव रख सकता है, और राजसमंद इस दिशा में एक मजबूत उदाहरण बनने जा रहा है।
रिपोर्टर :पुष्पा सोनी, राजसमंद