कोविड-19 के दौरान पिछले साल दो अलग-अलग जामतो में 7 इंडोनेशिया व 9 थाईलैंड समेत कुल 30 जमतियो को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे में सुनवाई के बाद सभी जमाती दोषमुक्त पाए गए।
सभी जमातीयों को बाइज्जत बरी कर दिया गया। कल देर रात सातों इंडोनेशिया के जमातियो ( इदरिस उमर, अदि कुस्तीना,समसुल हादी,इमाम साफी, सतिजो जोइडिनो,हेन्द्रा सिंम्बोलन,डैडीके इसकेन्डेर ) को प्रयागराज पुलिस व LIU अपने साथ लेकर दिल्ली हुई रवाना।
आज दिल्ली से सातों इंडोनेशिया के जमाती फ्लाइट से अपने मुल्क के लिए भरेंगे उड़ान ।