प्रतापगढ़ मे कुंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एटीएम हैकरों और फ्राड करने वाले गिरोह को एसआई प्रभासूं राय ने पुलिस टीम के साथ दबोचा। आधा दर्जन से ज्यादा एटीएम, मोबाइल, एक बाइक और एक ब्रेजा कार समेत तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे। एक मौके से फरार। बैंक आफ बड़ौदा कुंडा के एटीएम पर लोगों को ठगने की फिराक में था ये गिरोह। पुलिस के जाल में फंसा हैकरों का गिरोह। पकड़े गये सभी बदमाश जेठवारा थाना क्षेत्र के। क्षेत्रीय लोगों का सिरदर्द बना था ये गिरोह। अब तक दर्जनों लोग इस गिरोह की ठगी का हो चुके है शिकार। जब कोई एटीएम मे जाता था तो किसी तरह बहाना करने एटीएम को बदल देते थे यह गिरोह ।