कोरोना की दूसरी लहर में प्रयागराज में संक्रमण बेकाबू हो ता जा रहा है करोना काल में मरीजों की संख्या कभी इतनी नहीं रही जितनी 4 अप्रैल को सामने आई है… रविवार को 24 घंटे में यहां 475 लोगों की कोवेट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि तीन संक्रमितो की मौत हो गई है प्रयागराज जिले में अब तक 31501 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वही संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 421 हो गई है । रविवार तक प्रयागराज में 653 हॉटस्पॉट हो गए थे वही 1879 एक्टिव मरीज हैं । कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिहाज से प्रयागराज में फिलहाल L1 और L2 कैटेगरी के दो हॉस्पिटल काम कर रहे हैं जिनमें 240 बेड के एसआरएन हॉस्पिटल के अलावा 160 बेड का तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल शामिल है । इन कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ अरुण तिवारी ने बताया कि पहले की तरह L2 और L3 कैटेगरी अन्य अस्पतालों को भी एक्टिव किया जा रहा है ।जिनमें यूनानी हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, कालिंदीपुरम जिनकी क्षमता 200 बेड की है शामिल है । जरूरत पड़ने पर अस्पतालों की संख्या और बढ़ाई जायेगी, जिले में बढ़ते मरीजों के लिहाज से और अस्पतालों को भी कोरोना पेशेंट के लिए तैयार किया जा सकता है । जिनमे प्राइवेट और सरकारी दोनों हॉस्पिटल शामिल है ।