यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम जेल में बंद हैं. आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. आजम और उनके बेटे की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है.
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और अब्दुल्ला आजम फिलहाल जेल में ही रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के बाद दोनों पक्षों की तरफ से कोर्ट में सुनवाई टालने की मांग की गई. आजम और उनके बेटे की जमानत याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने सुनवाई टालने की अपील मंजूर कर ली.
जस्टिस भूषण ने बोला कि लेटर सर्कुलेटेड और फाइल में गांठ लगा कर सरका दी. गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वे जेल में बंद हैं. वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के केस में जेल में हैं.