यूपी में अब तीन दिन लॉक डाउन अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉक डाउन।

Share this news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर के रूप में चारों तरफ अपने पांव पसार रही कोरोना संक्रमण की महामारी की रफ्तार को थामने के लिए सरकार की ओर से सूबे में 2 दिन के स्थान पर 3 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार शुक्रवार की रात 8.00 बजे से मंगलवार की सवेरे 7.00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बृहस्पतिवार को टीम-11 के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से निजात की दवाइयों के अलावा ऑक्सीजन और बेड आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए।ं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किए प्रयासों से काफी हद तक हमें कोरोना की रफ्तार को थामने कामयाबी मिली है। लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए कुछ पाबंदियों को आगे बढ़ाया जाना जरूरी हो गया है। टीम-11 के साथ गंभीरता से विचार विमर्श करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का विस्तार करते हुए 3 दिन का लाॅकडाउन लगाए जाने की घोषणा की। सीएम द्वारा की गई नई घोषणा के तहत शुक्रवार की रात 8.00 बजे से लाॅकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी जो मंगलवार की सवेरे 7.00 बजे तक लगातार अनवरत जारी रहेगी। इस दौरान पहले की तरह आवश्यक सेवाओं में दी गई छूट लागू रहेगी। चिकित्सा सेवा के साथ डेरी आदि कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोले जाने की सरकार की ओर से छूट दी गई है। इसके अलावा टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार चार करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी। 9 करोड लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। 10 दिन में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

http://khojinews.co.in/category/uttar-pradesh/three-days-lockdown-in-up-since-yesterday-882183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!