सऊदी अरब ने इसराइल पर OIC की आपातकालीन बैठक बुलाई
येरुशलम और गाज़ा में टकराव के कारण हालात बदतर है इसको गंभीरता से लेते हुए सऊदी अरब ने OIC की आपात बैठक बुलाई है।
इस बैठक में OIC के 57 देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे, बैठक में फिलिस्तीनी छेत्र में इसराइल के हमले की बात होगी।
इसराइल की सेना गाज़ा सीमा पर पहुच गयी है और उधर हमास रॉकेट से इसराइली शहरों पर हमला कर रहा है।
मध्य-पूर्व में इसे लेकर तनाव की स्तिथि को देखते हुए यूएनओ ने युद्ध की आशंका जताई है