लाॅकडाउन के दौरान मंडल अध्यक्षों के साथ ही बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक व पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जा सके, सभी की समस्याओं का निराकरण किया जा सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम शुरू कियाा है। जिसके तहत शुक्रवार को मंत्री नन्दी ने प्रयागराज चौक मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया। जिसमें कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।
वर्चुअल संवाद में स्वर्गीय पार्षद सत्येंद्र चोपड़ा जी की पत्नी सुनीता चोपड़़ा जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश सरकार और नगर निगम की व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हैं। वहीं अपने जान की परवाह किए बगैर सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहे हैं। इनकी सुरक्षा के बारे में कुछ और बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए। राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि जीरो रोड स्थित स्वरूपानी पार्क से पिछले कुछ दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। व्यापारी मनीष वैश्य ने माननीय मुख्यंत्री जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से लोग परेशान थे, कालकलवित हो रहे थे, माननीय मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयास से सब कुछ इस समय कंट्रोल में है। ताबड़तोड़ वर्क पूरे प्रदेश में हुए हैं। मनीष वैश्य ने कहा कि गंगा किनारे जो शव दफनाए गए हैं, बारिश में बाढ़ आने पर उतराएंगे, ऐसे मे ध्यान देने की जरूरत है कि पानी दूषित न होने पाए। व्यापारी मयंक अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न की डेट बढ़ाई जाए। कहा कि व्यापारी अगर अपने दुकान पर बैलेंस शीट निकालने जा रहे हैं, तो उनका चालान किया जा रहा है, जो गलत है। जिस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से अवगत कराया गया है, ताकि व्यापारियों को परेशान न होना पड़े।
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि इस कठिन दौर में सब का साथ रहना बहुत जरूरी है। मंडल अध्यक्षों के साथ ही बूथ अध्यक्ष, सेक्टरर संयोजक व पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जा सके इसलिए वर्चुअल संवाद कार्यक्रम शुरू कियाा है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास एवं कार्य से प्रेरणा मिलती है। वर्चुअल बैठक में मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार, मुरारी कनौजिया, सुनीता चोपडा, अजय श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, सुमित ववैश्य, रीतेश जायसवाल, नीरज कसेरा, राजेश अगवाल, दिलीप कुमाार गुप्ता, प्रदीप गुप्प्ता लता उपाध्याय, स्तुति श्रीवास्तव, आनंद कोल, गुड़िया गुप्ता, आनन्द दुबे, पवन गौड़, अनूप अग्रवाल, नामित पार्षद अनूप मिश्रा आदि शामिल रहे।