प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM यूथ जिला कार्यालय सोरांव में युवा जिला अध्यक्ष इरफ़ान हफीज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिला अध्यक्ष शाह आलम मौजूद रहे, बैठक में कांग्रेस, सपा एवं आजाद समाज पार्टी को छोड़कर कई लोगो ने AIMIM पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की।
पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करने वालो में समाजवादी के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी कौसेन अहमद, व कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी आर० बी० पटेल, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अली मंसूरी, शिवमंगल भारतीय जोगीपुर के पूर्व प्रधान प्यारे लाल पासी, यूथ कांग्रेस शहर उत्तरी अध्यक्ष अधिवक्ता एहसान अहमद,अरुण पटेल,
फूलपुर विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र पटेल, शमीम अहमद, आजाद समाज पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष विजय सरोज, संजय पासी, मोहम्मद नदीम आदि थे।
सभी लोगो ने पार्टी की विचारधारा में विश्वास व्यक्त किया ।पार्टी पर्वक्ता अफ़सर महमूद ने जानकारी देते हुए अपने वक्तव्य मे कहा कि आज समस्त पूरे देश विदेश मे माननीय ओवैसी जी की लोकप्रियता लोगों के दिलों दिमाग मे रच बस गई है माननीय बैरिस्टर असदुदीन ओवैसी व माननीय प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के सन्देश को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प है।
बैठक में हरदेव सिंह अधिवक्ता , क़ारी अल्ताफ हुसैन ,इमरान वसीम,जावेद खान,फैसल वारसी, मोनीश खान, व अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद रहें।
प्रयागराज । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM यूथ जिला कार्यालय सोरांव में युवा जिला अध्यक्ष इरफ़ान हफीज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिला अध्यक्ष शाह आलम मौजूद रहे, बैठक में कांग्रेस, सपा एवं आजाद समाज पार्टी को छोड़कर कई लोगो ने AIMIM पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की।पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करने वालो में समाजवादी के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी कौसेन अहमद, व कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी आर० बी० पटेल, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अली मंसूरी, शिवमंगल भारतीय जोगीपुर के पूर्व प्रधान प्यारे लाल पासी, यूथ कांग्रेस शहर उत्तरी अध्यक्ष अधिवक्ता एहसान अहमद,अरुण पटेल,
फूलपुर विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र पटेल, शमीम अहमद, आजाद समाज पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष विजय सरोज, संजय पासी, मोहम्मद नदीम आदि थे।
सभी लोगो ने पार्टी की विचारधारा में विश्वास व्यक्त किया ।पार्टी पर्वक्ता अफ़सर महमूद ने जानकारी देते हुए अपने वक्तव्य मे कहा कि आज समस्त पूरे देश विदेश मे माननीय ओवैसी जी की लोकप्रियता लोगों के दिलों दिमाग मे रच बस गई है माननीय बैरिस्टर असदुदीन ओवैसी व माननीय प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के सन्देश को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प है।बैठक में हरदेव सिंह अधिवक्ता , क़ारी अल्ताफ हुसैन ,इमरान वसीम,जावेद खान,फैसल वारसी, मोनीश खान, व अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद रहें।