जनपद के गंगापार इलाके में मंगलवार की देर रात डबल मर्डर से दहशत फैल गई। यहां के राइस मिल मालिक और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस कप्तान समेत तमाम पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की छानबीन की जा रही है।
घटना सोरांव थाना क्षेत्र के चांदपुर सराय ग्राम सभा के मनी का पूरा मजरा की है। यहां के निवासी देव नारायण पटेल (38) राइस मिल संचालक है। बीती रात वह अपनी पत्नी रंजना पटेल (28) के साथ अपने घर में सो रहे थे। बुधवार सुबह दंपति की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। दोनों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। 10 माह का मासूम बेटा भी इनके साथ लेटा हुआ था जो खून से लथपथ था उसे दरिंदों ने नहीं मारा पता चलने पर डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसपी गंगापार धवल जायसवाल समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। एसपी गंगापार धवल जायसवाल का कहना है कि अभी कारण स्पष्ट नहीं है जांच की जा रही है।