इलाहाबाद और फैज़ाबाद का नाम बदलने के बाद अब सुल्तान पुर का नाम बदलने का प्रयास शुरू हो गया है दरसअल सुल्तान पुर के लम्भुआ से बीजीपी विधायक देव मणि द्विवेदी ने सुल्तान पुर का नाम बदल कर भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर कुश भवन करने की मांग विधान सभा मे की थी।
सुल्तानपुर के DM ने सुल्तानपुर का नाम कुश भवनपुर करने की शिफारिश रेवेन्यू बोर्ड को भेजी थी अब रेवेन्यू बोर्ड ने सुल्तानपुर का नाम कुश भवन पुर करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है अब योगी सरकार की कैबिनेट इस पर फैसला लेगी।
यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है की पहले नाम जो थे वो बदले गए सरकार उन शहरों को पुराना गौरव और स्वारूप वापस ला रही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यदाव के बयान का जवाब देते हुए कहा की गजनी की संस्कृति उन्हें पसंद है तो उन्हें मुबारक हो। हमने वो नाम रखा है जो पुराणों में में दर्ज है।