जिलाधिकारी ने छोटा बघाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई, फागिंग एवं एण्टी लार्वा तथा चूना का छिड़काव निरंतर कराते रहने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त श्री रवि रंजन शनिवार को छोटा बघाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जनजागरूकता रैली में प्रतिभाग करते हुए लोगो को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा मलेरिया विभाग के अधिकारियों को जल जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा तथा चूना छिड़काव निरंतर कराते रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान वहां के लोगो से बात-चीत करते हुए अपने घरों में कूलर तथा अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने देने के लिए कहा है साथ ही साथ लोगो को अपने घरों की निरंतर साफ-सफाई करते रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने नगर निगम को नालों इत्यादि की निरंतर सफाई कराते रहने तथा सड़कों एवं गलियों की भी निरंतर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियां जल जमाव से ही होती है, इसलिए यह जरूरी है कि कहीं पर भी जल का जमाव न होने पाये। उन्होंने वहां पर रह रहे छात्रों एवं निवासियों से भी कहा कि घरों में भी कहीं पर भी पानी इकट्ठा न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखे।
जिलाधिकारी ने जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने के भी निर्देश दिये है। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री रवि रंजन ने नगर निगम के अधिकारियों को निरंतर साफ-सफाई कराते रहने के लिए निर्देशित किया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।