अल्पसंख्यक कांग्रेस ने महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री को दी खिराजे -ऐ अकीदत

Share this news

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के यौमे पैदाइश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने उनको खिराज ए अकीदत पेश करता की।
आज 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री जी पूर्व प्रधान मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने माला पहनाई और उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली.

इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अरशद अली ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज
दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों का आज जन्मदिन है यह वह महान हस्ती हैं जिन्हें हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग पहचान महान हस्ती के नाम से जाना जाता है महात्मा गांधी जी ने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित किया उन्होंने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ देश को उन्नति एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर किया उनके जन्मदिन को पूरी दुनिया सत्य अहिंसा दिवस के रूप में मनाती है महात्मा गांधी भारत के पहले ऐसे नेता रहे हैं जो दुनिया के 84 देशों में उनकी प्रतिमाएं लगी हुई है

दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन में भी मूर्तियां स्थापित हैं उन्होंने कहा कि ब्रिटेन मैंउनके नाम डाक टिकट जारी है यह वहीं ब्रिटेन है जिससे भारत ने महात्मा गांधी की अगुवाई में देश की आजादी हासिल की थी .

अरशद ने बताया दुनिया के अलग-अलग देशों में 84 सड़कों के नाम और 53 मुख्य मार्ग गांधीजी के नाम पर हैं गांधी जी ऐसे संत थे जिन्होंने पूरे जीवन भर भारत को आजादी दिलाने में कष्ट सहे मगर उन्होंने कोई राजनीतिक पद नहीं लिया इसीलिए आजादी की लड़ाई में उनके नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा पाया क्योंकि उनके 9000 करोड़ का विमान नहीं चाहिए था और न 1000000 का सूट न दो हजार करोड़ का बंगला उनको सिर्फ देश की जनता से मोहब्बत थी देश को आजाद देखना उनका सपना था जो उन्होंने पूरा किया नेशनल मंडेला से लेकर मार्टिन लूथर किंग गांधी के मुरीद थे मगर हमारे ही देश में गांधी से नफरत करने वाले भी ऐसे वायरस हैं जिनको गांधी जी से बड़ी समस्या है गांधी की हत्या करने के बाद भी यह शांत नहीं हुए और उनके बारे में तरह-तरह का दुष्प्रचार करते रहते हैंऔर आज भी हिंदुस्तान के भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं
इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के साथ पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जावेद उर्फी, तालिब अहमद, महफूज अहमद, महफूज अहमद, मुस्तकीन कुरेशी, नाज खान, अरमान कुरेशी, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, शाबाज आलम, नेहाल उद्दीन, परवेज़ आलम, आदि शामिल थे।
अरशद अली
नगर अध्यक्ष
अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद।
9161737486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!